देहरादून: रॉटविलर कुत्तों के हमले में महिला गंभीर, 200 टांके और टूटी हड्डियां, मालिक पर मुकदमा

खबर शेयर करें

देहरादून: राजपुर क्षेत्र के किशननगर में रविवार सुबह करीब 4 बजे मंदिर जाते समय कौशल्या देवी पर पड़ोसी के दो रॉटविलर कुत्तों ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल कौशल्या को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

उनके बेटे उमंग निर्वाल की शिकायत पर कुत्तों के मालिक मोहम्मद जैद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रॉटविलर नस्ल को पालना प्रतिबंधित है।

उमंग ने बताया कि उनकी मां रोजाना अर्द्धनादेश्वर मंदिर जाती हैं। रविवार सुबह जैद के घर के सामने से गुजरते समय उनके रॉटविलर कुत्तों ने दीवार फांदकर हमला किया। शोर सुनकर लोग जमा हुए और कौशल्या को बचाया। आरोप है कि जैद को बुलाने के बावजूद कोई मदद नहीं आई। कौशल्या के सिर, हाथ और पैर पर 200 टांके आए, हाथ की दो हड्डियां टूटीं, और रविवार को उनके कान का ऑपरेशन हुआ। सोमवार को हाथ का ऑपरेशन होना है।

पहले भी हो चुके हैं हमले
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जैद के रॉटविलर पहले भी कॉलोनी के लोगों पर हमला कर चुके हैं। स्थानीय लोगों की शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब जैद के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध खनन पर त्रिवेंद्र का तीखा हमला: धामी सरकार पर अपने ही सांसद ने उठाए सवाल, टास्क फोर्स की मांग