रूड़की में नशे में धुत्त पति ने पत्नी का सिर फर्श पर पटककर की हत्या, आरोपी फरार

Footprint News
खबर शेयर करें

हरिद्वार। उत्तराखंड के रूड़की जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में एक हैवानियत भरी घटना सामने आई है। बंदरजुड़ गांव में शराब के नशे में धुत्त पति ने पत्नी के साथ मारपीट की और उसका सिर फर्श पर पटककर उसकी जान ले ली। घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया, जबकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

इसराना मूल निवासी रसूलपुर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) की है। उसकी शादी तीन साल पहले इरशाद से हुई थी।
इरशाद बंदरजुड़ गांव (बुग्गावाला थाना क्षेत्र) में रहता है।
शनिवार शाम, इरशाद शराब पीकर घर लौटा। नशे में धुत्त पति ने विवाद के दौरान पत्नी को पीटा और उसका सिर फर्श पर पटक दिया, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा और मौत हो गई। मायके वालों का कहना है कि शादी के बाद से इरशाद दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करता था।
उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। आरोपी की तलाश जारी है।
बुग्गावाला थाना प्रभारी भगवान मेहर ने बताया, मामले की तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगाई गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के शिक्षकों को मिलेगा शैलेश मटियानी पुरस्कार, सरकार ने जारी की सूची देखें