हल्द्वानी में फोटो स्टूडियो पर चोरों का धावा: लैपटॉप, नकदी और एलईडी लाइट चुराकर फरार, CCTV में कैद हुई वारदात

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के लालडांठ रोड पर स्थित एक फोटो स्टूडियो में बुधवार को चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया।

दुकान के मालिक चन्दन गिरी गोस्वामी, जो समीप सरदार की कोठी, दमुवाढूंगा के निवासी हैं, ने बताया कि उनकी दुकान सावित्री स्कूल के पास स्थित है। सुबह 10:30 से 11:00 बजे के बीच वह शटर बंद कर किसी काम से बाहर गए थे। जब वह वापस लौटे तो दुकान का ताला टूटा हुआ मिला और सामान गायब था।चोरों ने दुकान से एक लैपटॉप, कंप्यूटर का सीपीयू, एलईडी लाइट और गल्ले में रखे 3000 रुपये नकद चुरा लिए।

खास बात यह है कि दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा इस घटना को रिकॉर्ड करने में कामयाब रहा, जिसमें एक युवक चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहा है। पीड़ित ने यह फुटेज पुलिस को सौंप दिया है। मुखानी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम सक्रिय हो गई है।इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है और स्थानीय दुकानदारों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  वॉशरूम के रोशनदान में छिपा कैमरा! युवक ने युवतियों के निजी वीडियो बनाए, पुलिस ने दर्ज किया केस