हल्द्वानी में बदमाशों ने तीन युवकों से लूटी रकम, मुकदमा दर्ज

Footprint News
खबर शेयर करें


बेड़ीनाग जा रहे युवकों के साथ हुई वारदात, प्रेम टॉकीज के पास हमला

मुख्य जानकारी:

  • दो आरोपियों ने एक युवक से 1350 रुपये और दो अन्य युवकों से 500-500 रुपये लूटे।
  • घटना प्रेम टॉकीज के पास पेट्रोल पंप पर हुई।
  • पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

हल्द्वानी: पिथौरागढ़ जिले के बेड़ीनाग जाने वाले तीन युवकों के साथ शनिवार रात प्रेम टॉकीज के पास पेट्रोल पंप पर एक चौंकाने वाली घटना हुई। युवकों ने अपना सामान सवारी वाहन में रखकर खाना खाने चले गए, लेकिन लौटते समय दो बदमाशों ने उन्हें धमकाते हुए नकदी लूट ली।

माछिखेत बल्गारि निवासी राहुल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह दीपक रौतेला और रितिक पाठक के साथ पिथौरागढ़ जा रहे थे। घटना के समय दोनों आरोपी एक-दूसरे को राहुल और लकी के नाम से बुला रहे थे। आरोपियों ने राहुल से 1350 रुपये और दीपक व रितिक से 500-500 रुपये छीन लिए।

पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  गौला वाहन स्वामियों ने बंद कराए स्टोन क्रशर, एक करोड़ का नुकसान