हल्द्वानी: वैवाहिक समारोह में विवाद, प्लेट में थूककर मिठाई खलाई, मुकदमा दर्ज

Footprint News
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मुखानी के राजेंद्र नगर स्थित रितेश गार्डन में आयोजित एक वैवाहिक समारोह में शुक्रवार को विवादित घटना सामने आई। यहां एक व्यक्ति ने प्लेट में थूककर मिठाई खिलाने का मामला सामने आया है।

छोई गांव निवासी सुधाकर नामक युवक ने मिठाई के दोंगे से मिठाई निकालकर आधी खाई और बाकी वापस डाल दी। जब इसका विरोध किया गया, तो उसने परिवार के एक युवक को जबरदस्ती जूठी मिठाई खिला दी और प्लेट में थूक दिया। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ परिवार के दो सदस्यों को जमकर पीटा।

पीड़ित विशाल कुमार ने बताया कि सुधाकर ने न केवल उन्हें जूठी मिठाई खिलाई, बल्कि पीटने के दौरान उनके भाई मनीष आर्य का सोने का कुंडल और चेन भी छीन ली। पुलिस ने इस मामले में सुधाकर और उसके साथियों के खिलाफ चोट पहुंचाने, समूह में हमला करने और लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ सिपाही ने ट्रेन के आगे किया आत्महत्या, गर्दन कटने से हुई मौत; जांच शुरू