हल्द्वानी। आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) ग्रेड O पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह अवसर सरकारी बैंक में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए है। आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू होगी और 12 मार्च 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट www.idbibank.in पर जमा किए जा सकेंगे।
मुख्य विवरण:
योग्यता: स्नातक (किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से)। कंप्यूटर ज्ञान अनिवार्य, क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान वरीयता का आधार।आयु सीमा: न्यूनतम 20 वर्ष, अधिकतम 25 वर्ष (SC/ST को 5 वर्ष, OBC को 3 वर्ष, PWD को 10 वर्ष की छूट)।आवेदन शुल्क: SC/ST/PWD: ₹250, अन्य: ₹1050.
चयन प्रक्रिया: ऑनलाइन परीक्षा (लॉजिकल रीजनिंग, डेटा इंटरप्रिटेशन, गणित, अंग्रेजी, बैंकिंग जागरूकता) और इंटरव्यू।परीक्षा में 200 अंकों के प्रश्न, 0.25 नेगेटिव मार्किंग।
प्रशिक्षण और वेतन: 6 महीने की ट्रेनिंग: 2 महीने इंटर्नशिप (₹15,000/माह) + 4 महीने ऑन-जॉब (₹5,000/माह)। नियुक्ति के बाद CTC: ₹6.14 लाख से ₹6.50 लाख वार्षिक।
बॉन्ड शर्त: न्यूनतम 3 वर्ष की सेवा अनिवार्य। समय से पहले इस्तीफे पर ₹2 लाख + टैक्स जुर्माना।