पति को वीडियो कॉल कर ‘लाइव’ दिखाया फंदा, बोली दोनों बच्चों का रखना ख्याल

Footprint News
खबर शेयर करें

रुद्रपुर। शराब के नशे ने एक परिवार को उजाड़कर रख दिया। पति के शराब पीने और आ​र्थिक तंगी से परेशान महिला ने पति को वीडियो कॉल किया और फंदे में झूल गई। उसने यह नहीं सोचा कि मैं मर जाऊंगी तो मेरे बच्चों का क्या होगा?” पर शायद तनाव ने जिंदगी से ज्यादा भारी कर दिया मौत को…

रविवार को नगला निवासी आनंद मौर्य की पत्नी अनीता (25) ने जिस ड्रामेटिक अंदाज में अपनी जिंदगी का अंत किया, वह सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। जब पति टाटा मोटर्स की नौकरी पर थे, तभी अनीता ने उन्हें वीडियो कॉल कर लाइव दिखाया फंदा और कहा – “बच्चों का ख्याल रखना…” फिर झटके में वह खुद को लटका लिया। क्या है पूरा मामला? आनंद मौर्य लंबे समय तक बेरोजगार रहे, हाल में टाटा मोटर्स में श्रमिक के रूप में काम करने लगे। वह नशे में रहता था। नशे की लत और आर्थिक तंगी के चलते घर में अक्सर झगड़े होते थे। रविवार को दोपहर एक बजे अनीता ने पति को वीडियो कॉल करके सुसाइड का ‘लाइव शो’ दिखाया।

यह भी पढ़ें 👉  महाकुंभ में नहाती महिलाओं के वीडियो बनाकर बेचे