हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट और विद्वानों की बैठक में तय हुआ होली का कार्यक्रम
हल्द्वानी। होली का त्योहार इस बार 13 मार्च की रात्रि में होलिका दहन और 15 मार्च को होली होगी। यह निर्णय सिटी मजिस्ट्रेट और रामलीला कमेटी के रिसीवर एपी बाजपेयी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में शहर के विद्वानों ने एकमत से होली के आयोजन की तारीखों पर सहमति जताई।
रामलीला मैदान में आयोजित बैठक में पर्व निर्धारण सभा के अध्यक्ष डॉ. जगदीश चंद्र भट्ट ने कहा कि सभा का प्रयास रहता है कि पर्व एक ही दिन मनाया जाए, ताकि लोगों में किसी तरह का असमंजस न हो। उन्होंने बताया कि कुमाऊं में प्रचलित दोनों पंचांगों के अनुसार इस बार होली एक ही दिन है और दोनों में कोई मतभेद नहीं है।
बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 9 मार्च को सुबह 9 बजे होली मैदान पर चीर पूजन और रंग धारण किया जाएगा। इसके बाद 13 मार्च को सुबह 10 बजे से होलिका पूजन और रात 11:27 बजे होलिका दहन होगा। 15 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी।