केदारनाथ मंदिर की आय में ऐतिहासिक उछाल

खबर शेयर करें

3 साल में ढाई गुना वृद्धि, 2023-24 में आय 52.9 करोड़ रुपये पहुंची

देहरादून। केदारनाथ मंदिर की आय में तीन साल में ढाई गुना बढ़ गई है। सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2020-21 में मंदिर की आय 22.04 करोड़ रुपये थी, जो 2023-24 में बढ़कर 52.9 करोड़ रुपये हो गई। नोएडा के आरटीआई कार्यकर्ता अमित गुप्ता की ओर से मांगी गई जानकारी के जवाब में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने बताया कि 2021-22 में कोविड-19 के कारण मंदिर की आय घटकर 16.52 करोड़ रुपये रह गई थी, लेकिन 2022-23 में यह बढ़कर 29.67 करोड़ रुपये और 2023-24 में 52.9 करोड़ रुपये हो गई। इस प्रकार, 2020-21 से 2023-24 के बीच मंदिर की आय में 2.3 गुना की वृद्धि दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मसूरी के प्रतिष्ठित स्कूल में स्विमिंग पूल में डूबकर 13 वर्षीय छात्र की मौत