चमोली: थराली में बादल फटने से भारी तबाही, तीन लापता, कई घर-दुकानें क्षतिग्रस्त, तीन लोग लापता

खबर शेयर करें

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली तहसील में शुक्रवार देर रात टूनरी गदेरा में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। मलबे ने थराली बाजार, कोटदीप, तहसील परिसर, चेपड़ों और सागवाड़ा सहित कई इलाकों को प्रभावित किया। कई घर, दुकानें और वाहन मलबे में दब गए हैं। तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनमें सागवाड़ा गांव की एक 20 वर्षीय युवती और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।
बादल फटने से थराली तहसील परिसर में मलबा घुस गया, जिसमें एसडीएम आवास पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। एसडीएम और अन्य लोग रात में ही सुरक्षित स्थानों पर चले गए। थराली बाजार और चेपड़ों में कई दुकानें बह गईं, जबकि राड़ीबगड़ में वाहन मलबे में दबे हैं।

सागवाड़ा गांव में एक 20 वर्षीय युवती और एक अन्य व्यक्ति के मलबे में दबने की सूचना है। चेपड़ों में भी एक व्यक्ति लापता है। थराली-ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा के पास और थराली-सागवाड़ा मार्ग भारी मलबे और बारिश के कारण बंद हैं, जिससे आवागमन ठप है।
गौचर से एनडीआरएफ, आईटीबीपी और ग्वालदम से एसएसबी की टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए रवाना हो चुकी हैं। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें भी सक्रिय हैं।
बारिश को देखते हुए थराली, देवाल और नारायणबगड़ विकासखंडों के सभी स्कूलों में 23 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चमोली, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर में भारी बारिश और आकाशीय बिजली का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा, “थराली में बादल फटने की दुखद सूचना मिली। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस राहत-बचाव कार्यों में जुटी हैं। मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति की निगरानी कर रहा हूं।”

यह भी पढ़ें 👉  रामपुर रोड पर वाहन ने मारी बाघ के शावक को टक्कर,मौत