चमोली में भारी बारिश का कहर: बदरीनाथ हाईवे बाधित, ज्योतिर्मठ में बिजली गुल, स्कूलों में छुट्टी

खबर शेयर करें


गोपेश्वर। चमोली जिले में लगातार भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बदरीनाथ हाईवे उमट्टा में पहाड़ी से मलबा गिरने और नंदप्रयाग के पर्थाडीप में भूस्खलन के कारण बाधित रहा। नंदप्रयाग में एक घंटे की रुकावट के बाद मार्ग खोल दिया गया, लेकिन उमट्टा में मलबा हटाने का कार्य जारी है।
ज्योतिर्मठ क्षेत्र में 66 केवी विद्युत लाइन में फॉल्ट के कारण रात से बिजली आपूर्ति ठप है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि पिटकुल की टीम फॉल्ट ढूंढने में जुटी है। मौसम विभाग की भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन सभी सरकारी और अर्द्धसरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
जिलाधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने कहा, “बदरीनाथ हाईवे पर मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। विद्युत आपूर्ति जल्द बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों से नदी-नालों से दूर रहने और सतर्कता बरतने की अपील की गई है।”

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ: गौरीकुंड में हेलिकॉप्टर क्रैश, सात की मौत, 23 महीने का बच्चा भी शामिल