बाल संसार इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व

खबर शेयर करें


काठगोदाम। बाल संसार इंटर कॉलेज, काठगोदाम में उत्तराखंड का पारंपरिक लोक पर्व ‘हरेला’ आज धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या गंगा तिवारी ने पौधारोपण के साथ किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने का संदेश दिया।
विद्यालय परिसर में फलदार और छायादार पौधे रोपे गए। प्रधानाचार्या गंगा तिवारी ने कहा, “हरेला केवल एक पर्व नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संकल्प है। हमें अपनी संस्कृति के साथ प्रकृति की रक्षा भी करनी होगी।”
कार्यक्रम में शिक्षक श्रद्धा सिंह कौशिक, छात्र-छात्राएं और स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बाध्य प्रतीक्षा में रहे तीन अपर सचिवों को मिले नए विभाग