हल्द्वानी: सोशल मीडिया पर शादी के झांसे में युवक के 14 लाख रुपये ठगे, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

खबर शेयर करें

डहरिया निवासी अमित शर्मा ने फेसबुक पर ‘रिचा सचदेवा’ नामक महिला से की दोस्ती, ट्रेडिंग के नाम पर कराया लाखों का निवेश

हल्द्वानी। सोशल मीडिया पर दोस्ती का झांसा देकर एक महिला ठग ने डहरिया के युवक के 14 लाख रुपये हड़प लिए। युवक ने बताया कि महिला ने शादी का प्रस्ताव रखकर उसे ट्रेडिंग में निवेश का लालच दिया और तीन महीने में एक करोड़ रुपये कमाने का सपना दिखाया।

डहरिया निवासी अमित शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि कुछ समय पहले फेसबुक पर रिचा सचदेवा नामक महिला से उसकी दोस्ती हुई। महिला ने खुद को दिल्ली की रहने वाली बताते हुए शादी का प्रस्ताव रखा। धीरे-धीरे उसने युवक को ट्रेडिंग में निवेश के लिए प्रेरित किया और कहा कि जब वह करोड़पति बन जाएगा तो उसके घर वाले आसानी से शादी के लिए राजी हो जाएंगे।

युवक ने भरोसे में आकर पहले 25 हजार रुपये का निवेश किया और फिर 12 किस्तों में कुल 14 लाख रुपये से अधिक की रकम जमा कराई। जब युवक ने पैसे वापस मांगे तो महिला ने बहाने बनाना शुरू कर दिया और अंततः संपर्क ही तोड़ दिया।

कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामला रुद्रपुर साइबर थाने में दर्ज किया गया था, जिसे अब हल्द्वानी कोतवाली में स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला ठग की तलाश की जा रही है। पुलिस ने युवाओं को सोशल मीडिया पर अजनबियों से सावधान रहने की चेतावनी भी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बोर्ड लगाकर बताएं-समोसे में कितना तेल, जलेबी में कितनी शक्करः केंद्र सरकार का आदेश-स्कूल-ऑफिस कैंटीन खाने में कैलोरी की देनी होगी जानकारी