हल्द्वानी हत्याकांड: योगा ट्रेनर ज्योति की हत्या में नए सुराग, गले पर निशान, आरोपी फरार!

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मुखानी में योगा ट्रेनर ज्योति मेर की रहस्यमय हत्या को 11 दिन बीत गए, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गले और पसलियों पर निशान मिले हैं, जिससे गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
योगा ट्रेनर ज्याेति मेर 31 जुलाई को अपने किराये के कमरे में संदिग्ध हालात में मृत मिली थी। पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर योगा सेंटर संचालक दो भाइयों अभय और अजय यदुवंशी पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद से दोनों आरोपी भाग गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार योग प्रशिक्षिका ज्योति के गले और पसलियों पर निशान हैं। ऐसे में आशंका है कि पेट पर बैठकर हत्यारों ने गला घोंटकर ज्योति को मौत के घाट उतारा होगा। एक संदिग्ध भी ज्योति के कमरे से मास्क लगाकर जाता हुआ सीसीटीवी में कैद हुआ है। हत्याकांड के पीछे रंजिश क्या है, इसका पता हत्यारों के पकड़े जाने के बाद ही चलेगा। पुलिस और एसओजी की दो टीमें संभावित जगहों पर दबिश दे रही हैं।

पुलिस आरोपियों के मोबाइल लोकेशन, बैंक ट्रांजैक्शन और सोशल मीडिया एक्टिविटीज को ट्रैक कर रही है। जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बाघ के हमले में महिला की मौत, कोटद्वार में हुई घटना