कुमाऊं मंडल विकास निगम सहित 49 सरकारी कार्यालय निगम का लाखों रुपये का भवन कर दबाकर बैठे
हल्द्वानी। नगर निगम ने बकाया भवन कर जमा नहीं करने वालों को नोटिस देना शुरू किया है। नगर निगम क्षेत्र के 49 सरकारी कार्यालय और 451 अन्य बकायदारों पर निगम का 1.25 करोड़ रुपया भवन और स्वच्छत कर बकाया है। निगम ने सरकारी कार्यालय सहित बकायदारों को नोटिस भेजा है। साथ ही 31 मार्च तक टैक्स जमा नहीं कराने पर आरआरसी जारी करने की बात कही है।
ये सरकारी कार्यालय हैं बड़े बकाएदार –
कुमाऊं मंडल विकास निगम के शॉपिंग कॉम्पलेक्स पर 4.65 लाख रुपये
जिला उद्योग केंद्र 77 हजार रुपये
उद्यम विभाग 25 हजार रुपये
सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल – 5.45 हजार रुपये
अधिशासी अभियंता, पेयजल निगम 70 हजार रुपये
उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड – 17,600 रुपये
इसके अलावा उत्तराखंड पावर हाउस शीशमहल, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड, अधिशासी अभियंता पॉवर कॉरपोरेशन सुभाषनगर, उत्तराखंड पावर हाउस कालाढूंगी रोड आदि हैं।
30 किराएदारों की काटी आरआरसी
निगम के पास अपनी दुकानें हैं। निगम ने अपनी दुकानें किराए पर दी हैं। इनमें 30 व्यावसायिक दुकान मालिक ऐसे हैं। जिन्होंने अभी तक 14 लाख दुकान किराया नहीं दिया है। निगम ने 14 दुकानदारों की आरआरसी काट दी है। इनसे भू राजस्व की भांति वसूली होगी।