हल्द्वानी: मेयर गजराज बिष्ट का प्राधिकरण पर गंभीर आरोप, नक्शा पास करने के लिए 2 लाख की रिश्वत का दावा, देखें वीडियो

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। हल्द्वानी के मेयर गजराज बिष्ट ने जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से भाजपा सांसद अजय भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में मेयर ने खुलकर कहा कि प्राधिकरण भवन नक्शा पास करने के लिए गरीब लोगों से 2 लाख रुपये तक की रिश्वत मांग रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि रिश्वत न देने पर गरीबों के मकानों को सील करने की धमकी दी जा रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे जनता में हलचल मच गई है।

मेयर का बयान
मेयर गजराज बिष्ट ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “प्राधिकरण गरीबों को परेशान कर रहा है और उनसे मनमाने तरीके से भारी-भरकम वसूली की जा रही है।” उन्होंने प्राधिकरण को “रिश्वत का अड्डा” करार देते हुए अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए। वायरल वीडियो में मेयर का गुस्सा और सांसद अजय भट्ट द्वारा उनकी बात को सुनना चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि, सांसद ने कार्रवाई को लेकर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र का खुलासा: हत्या के आरोपी को मृत दिखाकर जमानत पर रिहाई, सिस्टम पर उठे सवाल