हल्द्वानी: 17 वर्षीय किशोरी के अपहरण का आरोप, मोहल्ले के युवक के खिलाफ मुकदमा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से 17 साल की किशोरी के अपहरण के मामले में पुलिस ने उसी मोहल्ले के युवक आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। किशोरी दूसरे समुदाय की बताई जा रही है।

किशोरी की मां की तहरीर के अनुसार, उनकी बेटी बुधवार को आसपास के घरों में साफ-सफाई के काम के लिए गई थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। जांच में पता चला कि आसिफ भी लापता है, जिस पर मां ने अपहरण का शक जताया।

बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि आसिफ के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  संदिग्ध हालात में आग लगने से 96% झुलसा युवक, हल्द्वानी रेफर