पोता महज 10 साल का था
चमोली। कुमाऊं की सीमा से लगे थराली तहसील के पाटला गांव में बृहस्पतिवार की देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस घटना में घर में सो रही एक दादी और उनके पोते की मौत हो गई। पोते की उम्र महज 10 साल थी।
पुलिस के अनुसार, हरमा देवी (80) अपने पोते दिनेश सिंह (10) के साथ रात में खाना खाने के बाद घर में सो गईं। देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि दोनों घर से बाहर नहीं निकल पाए और घर के अंदर ही जलकर मौत के मुंह में चले गए।
थराली की तहसीलदार अक्षय पंकज ने बताया कि घटना के समय घर के अंदर पांच लोग सो रहे थे। शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दादी और पोते की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग झुलस गए। झुलसे हुए तीनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।