हल्द्वानी। उत्तराखंड सरकार ने प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले की घोषणा की है। इन तबादलों में नैनीताल जिले के एडीएम पद पर विवेक कुमार राय को नियुक्त किया गया है, जबकि पूर्व एडीएम शिव चरण द्विवेदी को उत्तराखंड ग्राम्य विकास संस्थान का अधिशासी निदेशक बनाया गया है।
प्रमुख तबादलों की सूची:
नगर आयुक्त विवेक कुमार ➔ एडीएम, नैनीताल
निर्मला ➔ उपजिलाधिकारी, ऊधमसिंह नगर
रविंद्र बिष्ट ➔ उपनिदेशक, मंडी परिषद
अनुराग आर्य ➔ एसडीएम, चंपावत
शालिनी नेगी ➔ एसडीएम, उत्तरकाशी
सोहन सिंह ➔ एसडीएम, चमोली
कुश्म चौहान ➔ सिटी मजिस्ट्रेट, हरिद्वार
अपूर्वा सिंह ➔ एसडीएम, देहरादून
आकाश जोशी ➔ एसडीएम, पौड़ी
गौरव चटवाल ➔ संयुक्त सचिव, मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण
आशीष चंद्र – संयुक्त निदेशक शहरी विकास निदेशालय
हिमांशु कफल्टिया – अतिरिक्त उप राजस्व आयुक्त स्टाफ ऑफिसर चेयरमैन