ऋचा सिंह सहित सचिवालय सेवा के सात अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा

Footprint News
खबर शेयर करें

देहरादून। सरकार ने उत्तराखंड सचिवालय सेवा के सात अधिकारियों को होली से पहले पदोन्नति का तोहफा दिया है। काफी समय से इनकी पदोन्नति की प्रक्रिया चल रही थी।

जारी आदेश के मुताबिक, श्याम सिंह चौहान अपर सचिव के पद पर गजेंद्र कफलिया संयुक्त सचिव और ऋचा सिंह उप सचिव के पद पर पदोन्नत हुए हैं। इसके अलावा अनु सचिव स्तर पर रमेश सिंह नितवाल और एसएस रावत की पदोन्नति हुई है। वहीं, अनुभाग अधिकारी के पद पर बतौर प्रभारी जिम्मेदारी संभाल रहे रेनू चौधरी और प्रमोद को इसी पद पर पदोन्नति दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  तहसील में कार्यरत पीआरडी जवान की सरेराह पिटाई, देखें वीडियो