गढ़वाल विवि: पीएचडी प्रवेश परीक्षा अब 24 मई को

खबर शेयर करें

श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि बदल दी है। अब यह परीक्षा 24 मई (शनिवार) को शाम 3 से 5 बजे तक होगी। विश्वविद्यालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

कुलसचिव प्रो. आरके ढोडी ने बताया कि पहले 18 मई को निर्धारित परीक्षा की तिथि को छात्रों के अनुरोध और अन्य परीक्षाओं के टकराव को देखते हुए बदला गया है। समर्थ ऑनलाइन पोर्टल 16 मई को सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक आवेदन के लिए खुला रहेगा। अभ्यर्थियों को इस तिथि पर आवेदन करना होगा। प्रवेश पत्र 19 मई के बाद डाउनलोड किए जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सफाई कर्मियों की नई पहचान: अब यूनिफॉर्म में नजर आएंगे स्वच्छता के सिपाही!"