मंडी समिति की संपत्तियों को फ्रीहोल्ड, स्वामित्व परिर्वतन करने की तैयारी
विरोध में उतरे कर्मचारी संगठन, हाथ में काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
रुद्रपुर। उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड मंडी समिति की संपत्तियों को फ्रीहोल्ड और स्वामित्व परिर्वतन करना चाहता है। इसका विरोध मंडी परिषद और संमितियों के कर्मचारी कर रहे हैं। बुधवार को कर्मचारियों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। साथ ही उन्होंने परिषद निधि की आय अन्य परियोजनाओं में खर्च किए जाने का भी विरोध किया।
संघ ने निर्णय लिया है कि अगर इस बीच उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो एक बार फिर दो अप्रैल को मंडी भवन के सामने कर्मी धरना-प्रदर्शन करेंगे।
उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि मंडी परिषद अध्यक्ष विपणन बोर्ड की ओर से दबाव बनाकर बोर्ड की बैठक में तीन प्रस्ताव पारित कराकर मंडी समितियों की आर्थिक संरचना को नियम के विरुद्ध ध्वस्त करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे समस्त मंडियों और विपणन बोर्ड के कार्मिकों में रोष है। वहां मनोज मिष्ट, कैलाश चंद्र शर्मा, मुकेश जोशी, विश्वविजय सिंह देव, मोहन चंद्र जोशी, विनोद पलड़िया आदि उपस्थित रहे।