हल्द्वानी: नहर में गिरी कार, बच्चे समेत चार की मौत, तीन घायल

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बारिश के चलते एक कार अनियंत्रित होकर फायर बिग्रेड ऑफिस मंडी के पास जमरानी नहर में गिर गई। कार गिरते ही नहर में उल्टी हो गई। नहर में बारिश के कारण तेज बहाव होने के कारण बहने लगी। इससे उसमें सवार सात लोग फंस गए। और पानी के कारण बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। उधर तीन घायल हो गए।

फायर ब्रिगेड ऑफिस के पीछे बहने वाली नहर में तेज बहाव के कारण एक कार बह गई, जिसमें सात लोग सवार थे।

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि इस हादसे में एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी के लिए शनिवार को मतदान, दो पद निर्विरोध चुने गए