जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के RML अस्पताल में थे भर्ती

खबर शेयर करें

दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे और मई 2025 से अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।
सत्यपाल मलिक अगस्त 2018 से अक्टूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के अंतिम राज्यपाल रहे। उनके कार्यकाल में 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। इसके बाद वे गोवा और मेघालय के राज्यपाल भी रहे।
मलिक अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहे। उन्होंने किसान आंदोलन और पुलवामा हमले से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात की थी। हाल ही में सीबीआई ने किरु जलविद्युत परियोजना में कथित भ्रष्टाचार के मामले में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम में दर्दनाक बाइक हादसा: दो फैक्ट्री कर्मचारियों की मौत, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक