फायरिंग मामले में जेल में बंद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जिला कोर्ट से मिली जमानत

खबर शेयर करें

पौने दो महीने बाद मिली राहत

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग के आरोप में लगभग पौने दो महीने बाद जिला कोर्ट से जमानत मिल गई है।

चैंपियन को 27 जनवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जहां वह तब से बंद थे। सोमवार को जिला न्यायाधीश ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए राहत देने का आदेश दिया। चैंपियन पर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर अंधाधुंध फायरिंग करने और जानलेवा हमले की योजना बनाने का आरोप था। उन्हें 27 जनवरी 2024 को सीजेएम कोर्ट ने चैंपियन को न्यायिक हिरासत में भेजा था।

यह भी पढ़ें 👉  अनियंत्रित डंपर से भीषण हादसा: 2 की मौत, चालक गिरफ्तार