हल्द्वानी। केंद्रीय परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय ने वाहनों की मैन्युअल फिटनेस जांच को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी किया है। इसके तहत अब केवल ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) पर ही वाहनों की फिटनेस जांच की जाएगी। यह निर्णय 1 मार्च से प्रभावी हो गया है।
परिवहन मंत्रालय ने उत्तराखंड के परिवहन सचिव को इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि ईको सिस्टम के तहत वाहनों की फिटनेस जांच के लिए पहले से ही एटीएस सेंटर स्थापित किए गए हैं, जहां मशीनों के माध्यम से वाहनों की सटीक जांच की जाती है। हालांकि, वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कुछ स्थानों पर मैन्युअल फिटनेस सेंटर भी बनाए गए थे, लेकिन अब इन सभी को बंद कर दिया गया है। आरटीओ प्रशासन के अनुसार, इस नए नियम से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को शासन के समक्ष रखा जाएगा। इस बीच, हल्द्वानी के एटीएस सेंटर पर वाहनों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है, जिससे वहां भीड़ बढ़ सकती है।