उत्तराखंड: सेना और पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने पर राज्य में पहला केस दर्ज

खबर शेयर करें

जौलीग्रांट। रानीपोखरी थाना पुलिस ने लिस्ट्राबाद निवासी नाजिर अली के खिलाफ सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो फेसबुक पर शेयर करने के आरोप में केस दर्ज किया है। यह राज्य में पहला मुकदमा है।

विश्व हिंदू परिषद के विभाग संयोजक नरेश उनियाल और अन्य लोगों की शिकायत पर कार्रवाई की गई। शिकायत के अनुसार, नाजिर अली ने अपने सहारनपुर निवासी रिश्तेदार मोइन अंसारी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डाले गए आपत्तिजनक वीडियो को अपनी फेसबुक स्टोरी पर शेयर किया।

पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष विकेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ में एयर एम्बुलेंस की क्रैश लैंडिंग, पायलट की सूझबूझ से बची चिकित्सकों की जान