हरिद्वार: ज्वालापुर में मारपीट के बाद फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी, दो हिरासत में

खबर शेयर करें

हरिद्वार।ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय रोड पर शनिवार देर रात दो गुटों के बीच मारपीट के बाद कई राउंड फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई। घटना सीसीटीवी में कैद हुई, जिसमें आरोपी गाली-गलौज और फायरिंग करते दिखे। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और अन्य की तलाश शुरू कर दी है। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी।

घटना जगदीश कॉलोनी के पास होली गंगेज स्कूल के नजदीक हुई, जहां दर्जनों युवक मोटरसाइकिलों पर सीतापुर और सराय रोड की ओर से आए। पुरानी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हुई, जिसके बाद एक पक्ष ने हथियार से फायरिंग की। पास की दुकानों पर मौजूद लोगों ने शटर बंद कर जान बचाई।

फायरिंग के बाद आरोपी बाइक पर फरार हो गए।एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ अविनाश वर्मा, एसएसआई नितिन चौहान और बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत होता है और जांच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भाजपा में नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया जल्द, 15 जून तक संभावना