हल्द्वानी: चलती कार में लगी आग, डॉ. गौरव सिंघल बाल-बाल बचे, दमकल दल ने बुझाई आग

खबर शेयर करें

गांधी स्कूल के पास शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

हल्द्वानी। शनिवार दोपहर बरेली रोड स्थित गांधी स्कूल के पास एक चलती कार में अचानक आग लगने से हादसा होते-होते बच गया। नीलकंठ अस्पताल के मालिक डॉ. गौरव सिंघल की कार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसमें वह बाल-बाल बचे।

घटना तब हुई जब डॉ. सिंघल शनिवार दोपहर पौने तीन बजे अस्पताल से अपने धर्मपुरा स्थित आवास की ओर कार से जा रहे थे। गांधी स्कूल के पास पहुंचते ही कार के डैशबोर्ड से अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया। डॉ. सिंघल तुरंत कार से बाहर निकल गए और उन्होंने देखते ही देखते कार आग की लपटों में घिर गई।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आधे घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। मेडिकल चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि कार के डैशबोर्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र का खुलासा: हत्या के आरोपी को मृत दिखाकर जमानत पर रिहाई, सिस्टम पर उठे सवाल