बुजुर्ग महिला घर के अंदर जली
नौ मकान पूर्ण रूप से जले, पांच मकानों को आग फैलने से बचाने के लिए तोड़ा
हल्द्वानी। उत्तरकाशी के मोरी विकास खंड के सावणी गांव में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण नौ मकान पूर्ण रूप से जल गए, उधर एसडीआरएफ और फायर की टीम ने पांच मकानों को तोड़कर आग फैलने से बचाया। उधर आग की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला मकान के अंदर ही जल गई। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग लगने से करीब 22-25 परिवार प्रभावित हुए हैं। उधर सोमवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने जले मकान के मलबे से मृतक ब्रह्मा देवी पत्नी नेगी सिंह (75) के जले हुए शव को बाहर निकाला।