नहाने को लेकर भी कहासुनी,मारी गोली, मौत

खबर शेयर करें

गदरपुर में दो पक्षों की कहासुनी के बाद गोलीबारी, युवक की मौत; चार आरोपियों पर केस दर्ज

बाजपुर। गदरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुई झड़प ने जानलेवा रूप ले लिया। गांव बेरिया दौलत निवासी 22 वर्षीय गुरदीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गूलरभोज डाम के पास नहाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद सामने आई।

जानकारी के अनुसार, गुरदीप सिंह शुक्रवार दोपहर अपने मौसेरे भाई जगरूप सिंह के साथ गूलरभोज डाम नहाने गया था। इस दौरान कुछ युवकों से उसकी बहस हो गई। नहाकर लौटते समय गुरदीप और जगरूप जब सेंट्रो कार से गदरपुर थाना क्षेत्र के गांव डलपुरा नहर वाली सड़क पर पहुंचे, तो बाइक सवार चार युवकों ने उन्हें घेर लिया। आरोपियों ने गुरदीप पर जानलेवा हमला करते हुए तमंचे से गोली चला दी। गोली सीने में लगने से गुरदीप सड़क पर गिर गया। इसके बाद आरोपियों ने जगरूप को भी तमंचा दिखाकर धमकाया और मौका देखकर फरार हो गए।

घायल गुरदीप को पहले बाजपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे काशीपुर और फिर रुद्रपुर रेफर किया गया। अंततः बरेली के अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई गुरदित्त सिंह ने गदरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर गांव बेरिया दौलत निवासी हर्षित बोहरा, रविंद्र उर्फ बिल्लो, सौरभ बाबा और बांखेड़ी निवासी गगन के खिलाफ हत्या व हथियार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस कार्रवाई और जांच
सीओ विभव सैनी ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और हथियार अधिनियम की धारा 3/5 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी जसवीर सिंह चौहान की अगुवाई में टीम घटनास्थल का मुआयना कर रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  2025 जनगणना में शामिल होगी जातिगत गणना, कैबिनेट ने दी मंजूरी