हल्द्वानी। खटीमा के किलपुरा वन क्षेत्र में बृहस्पतवार सुबह हाथी ने एक युवक को पटक कर मार डाला। युवक का शव बिरिया मझोला गांव के पास जंगल में मिला। घटनास्थल के पास हाथी के पंजे की निशान पाए गए हैं। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है ।उसकी उम्र करीब 30 वर्ष है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।
खटीमा में हाथी ने युवक को पटक कर मार डाला
