उत्तराखंड में बिजली की कीमतों में 5.62% की बढ़ोतरी, गर्मी के साथ जेब पर पड़ेगा असर

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर झटका लगा है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों में औसतन 5.62% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू हो चुकी हैं। इस बढ़ोतरी से घरेलू, अघरेलू, औद्योगिक और अन्य श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। खास तौर पर प्रदेश के 4.64 लाख बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) उपभोक्ताओं की बिजली भी 10 पैसे प्रति यूनिट महंगी हो गई है।

किस श्रेणी में कितनी बढ़ोतरी?

घरेलू उपभोक्ता: 5.66%

अघरेलू (वाणिज्यिक): 4.97%

सरकारी

सार्वजनिक उपयोगिताएं: 5.02%

निजी ट्यूबवेल: 7.82%

एलटी उद्योग: 4.61%

एचटी उद्योग: 5.91%,

मिश्रित लोड: 5.37%

रेलवे: 6.26%

ईवी चार्जिंग स्टेशन: 9.29%

नई दरों का ब्रेकअप
घरेलू उपभोक्ताओं के लिए नई दरें इस प्रकार हैं:0-100 यूनिट: 3.40 रुपये से बढ़कर 3.65 रुपये प्रति यूनिट101-200 यूनिट: 4.90 रुपये से बढ़कर 5.25 रुपये प्रति यूनिट,201-400 यूनिट: 6.70 रुपये से बढ़कर 7.15 रुपये प्रति यूनिट,400 यूनिट से अधिक: 7.35 रुपये से बढ़कर 7.80 रुपये प्रति यूनिट

क्या है रोचक मोड़?
हालांकि बिजली की दरों में यह बढ़ोतरी अपेक्षित थी, लेकिन ईवी चार्जिंग स्टेशनों पर 9.29% की भारी वृद्धि ने कई लोगों को चौंकाया है। यह कदम इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की दिशा में एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। दूसरी ओर, बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी ने भी गरीब तबके में चिंता बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम हल्द्वानी: आरा मशीन मालिकों को जारी किया नोटिस