खटीमा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा स्थित निजी आवास पर शुक्रवार को स्मार्ट मीटर की स्थापना की गई। यह कदम भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना रेवाम्प्ड डिस्कॉम एसेट्स मॉनिटरिंग एंड सस्टेनेबिलिटी स्कीम (आरडीएसएस) के तहत उठाया गया है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के 15.87 लाख बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से जोड़ा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) की टीम से स्मार्ट मीटर की तकनीकी विशेषताओं और इसके लाभों के बारे में जानकारी ली। यूपीसीएल के अधीक्षण अभियंता शेखर त्रिपाठी ने बताया कि इस मीटर के जरिए उपभोक्ता अपने मोबाइल पर ऊर्जा खपत का रीयल-टाइम डाटा, बिलिंग विवरण और अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही, यह तकनीक बिजली चोरी रोकने और वितरण प्रणाली को दक्ष बनाने में मदद करेगी।
मुख्यमंत्री धामी ने स्मार्ट मीटर की सराहना करते हुए कहा, “यह तकनीक न केवल उपभोक्ताओं को पारदर्शिता और सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि प्रदेश में ऊर्जा संरक्षण को भी बढ़ावा देगी। हमारा लक्ष्य है कि उत्तराखंड के हर घर में यह आधुनिक प्रणाली पहुंचे।” उन्होंने यूपीसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम जनता को स्मार्ट मीटर के फायदों से अवगत कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया सहित यूपीसीएल की टीम उपस्थित रही।
