मनसा देवी भगदड़: बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया तारों में स्पार्किंग से मची अफरा-तफरी, देखें क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी

खबर शेयर करें


हरिद्वार: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर रविवार सुबह मची भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत और 35 लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजली के तारों में स्पार्किंग और करंट की अफवाह ने हादसे को जन्म दिया, जिसके लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
एक प्रत्यक्षदर्शी, बंटी, ने बताया कि मंदिर के पास एक खंभे में करंट होने की बात फैली, जिससे श्रद्धालुओं में घबराहट फैल गई और भगदड़ मच गई। हालांकि, पुलिस ने करंट से हादसे की बात को खारिज किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि प्रारंभिक जांच में भगदड़ का कारण करंट की अफवाह थी, जो मंदिर मार्ग पर सीढ़ियों के पास फैली। मामले की गहन जांच जारी है।
घटना सुबह करीब नौ बजे हुई, जब भारी भीड़ के बीच अफरा-तफरी मच गई। लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े, जिससे एक बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस और प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर भीड़ को नियंत्रित किया।

इनकी हुई मौत

1- वकील 45
2- आरुष 6 रामपुर मुरादाबाद
3- विशाल 19
4-विपिन 18
5-शांति 60
6- रामभरोसे 65
7- अज्ञात 19
8-विक्की 25

सीएम धामी ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख देने की घोषणा
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे पर सीएम धामी ने भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने हादसे के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। 

हेल्पलाइन नंबर जारी
जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी हुआ है। मदद के लिए 01334-223999, 9068197350, 9528250926, पर फोन कर सकते हैं। वही, राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून में स्थापित हेल्पलाइन नंबर 0135-2710334,2710335, 8218867005, 9058441404 भी जारी किया गया है। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: युवती की अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप, शादी टूटी, मुकदमा दर्ज