डीएसबी के प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Footprint News
खबर शेयर करें

मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने का डर दिखाकर वसूले थे 47 लाख रुपये

रुद्रपुर। डीएसबी कैंपस, नैनीताल के इतिहास के प्रोफेसर संजय घिल्डियाल को डिजिटल अरेस्ट कर 47 लाख रुपये ठगी करने वाले अभियुक्त अमन कुशवाहा को एसटीएफ की साइबर पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त ने प्रोफेसर को स्काइप एप के माध्यम से आरबीआई और सीबीआई के फर्जी नोटिस भेजकर ठगी की थी। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

प्रोफेसर ने बताया कि 5 दिसंबर 2024 को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था, जिसमें कॉलर ने दावा किया कि उनके आधार कार्ड से अवैध लेनदेन हो रहा है और उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है। इसके बाद उन्हें स्काइप एप डाउनलोड करने और लगातार वीडियो कॉल पर बने रहने के लिए कहा गया। अभियुक्त ने प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर विभिन्न बैंक खातों में 47 लाख रुपये जमा कराने के लिए मजबूर किया।

एसटीएफ एसएसपी नवनीत सिंह ने बताया कि अभियुक्त के खाते में एक महीने से कम समय में लाखों रुपये का लेनदेन हुआ था और उसके खिलाफ देशभर में तीन साइबर अपराधों की शिकायतें दर्ज हैं। अभियुक्त के कब्जे से धोखाधड़ी में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन, सिम कार्ड और आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। प्रोफेसर को 18 दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखा गया था, जिससे उन्हें गंभीर मानसिक और आर्थिक नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  बाइक खरीदी, दोस्त के साथ गया घूमने, घर पहुंची मौत की सूचना