लच्छी वाला टोल प्लाजा की घटना
देहरादून । देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहा डंपर लच्छी वाला टोल प्लाजा के पास ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित हो गया। घटना में डंपर ने तीन वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए टोल प्लाजा के एक पोल से जोरदार टक्कर मारी। जानलेवा हादसे में एक वाहन डंपर और पोल के बीच फंसकर पूरी तरह बर्बाद हो गया, जिसमें सवार 2 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि टोल प्लाजा के दोनों ओर वाहन की लंबी लाइन लग गई। पुलिस ने क्रेन और कटर की मदद से वाहनों को काटकर वाहन से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतकों के शवों को निकालकर मोर्चरी भिजवाया है। पहचान के अनुसार, एक शख्स रतनमणि उनियाल (निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव, देहरादून) हैं, जबकि दूसरे मृतक का पहचान पत्र पंकज कुमार (पुत्र किशोरी लाल पवार) के नाम से मिला है। परिजनों को सूचित करने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के बाद एसडीआरएफ और पुलिस टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुट गईं। टोल प्लाजा के आसपास यातायात को दोबारा शुरू करने के प्रयास जारी हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, डंपर की ब्रेक फेल होना हादसे का प्रमुख कारण है।