मल्लीताल जल पुलिस चौकी में आग, लाइफ जैकेट जलकर खाक, नशेड़ियों पर शक

खबर शेयर करें

नैनीताल: मल्लीताल में माँ नयना देवी मंदिर के पास स्थित जल पुलिस चौकी में गुरुवार शाम करीब 7:45 बजे आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चौकी में रखे नयना बोट स्टैंड के सभी लाइफ जैकेट जलकर राख हो गए।
बताया गया कि यह चौकी लंबे समय से उपयोग में नहीं थी और इसमें नाविकों के लाइफ जैकेट रखे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम के समय यहां नशा करने वाले युवक अक्सर दिखते हैं। आशंका है कि नशेड़ियों ने ही आग लगाई होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल, शासन ने जारी किए आदेश