हल्द्वानी। हल्द्वानी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निजी टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की दरें तय कर दी गई हैं। जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर गठित समिति ने बुधवार को टैंकर स्वामियों के साथ बैठक कर सर्वसम्मति से दरें निर्धारित कीं।
3000 से 5000 लीटर क्षमता वाले टैंकरों के लिए घरेलू उपयोग हेतु 500 रुपये और व्यवसायिक उपयोग हेतु 600 रुपये प्रति टैंकर की दर तय की गई है।
समिति में उपजिलाधिकारी हल्द्वानी, नगर मजिस्ट्रेट, नगर आयुक्त, अधिशासी अभियंता जलसंस्थान, और नलकूप शामिल थे।
बैठक में बसंत ट्रेडर्स (गौलापार), दिनेश सिंह बोहरा (चोरगलिया), योगेंद्र सिंह, मधुरावत (नवाडखेड़ा), जांगी इंटरप्राइजेज, गोविंद बल्लभ जांगी, और बीरपाल कश्यप सहित कई टैंकर स्वामी मौजूद थे।