उत्तराखंड के चमोली समेत कई जनपदों में 16 मार्च को भारी बर्फवारी का अलर्ट, जिला प्रशासन ने जारी किए निर्देश

खबर शेयर करें

चमोली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), देहरादून ने उत्तराखंड के चमोली सहित कई जनपदों में 16 मार्च, 2025 को भारी बर्फवारी की संभावना जताई है। विभाग ने शनिवार सुबह 10:00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश के पर्वतीय इलाकों विशेषकर चमोली जनपद के कुछ क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में भारी हिमपात हो सकता है।

इसके मद्देनजर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चमोली ने स्थानीय प्रशासन, आपदा राहत दलों और नागरिकों को उच्च स्तरीय सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि आपदा राहत एवं बचाव दलों को पूरी तरह तैयार रहने तथा आपातकालीन संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये हैं अहम दिशा-निर्देश:

  • आपदा प्रबंधन टीमों को तत्काल प्रतिक्रिया के लिए अलर्ट रहना होगा।
  • पर्वतीय मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन को अतिरिक्त स्टाफ तैनात करने को कहा गया है।
  • नागरिकों से अपील की गई है कि वे अत्यावश्यक यात्राएं टालें और मौसम अपडेट पर नजर रखें।

आपात स्थिति में संपर्क करें:
किसी भी आपातकालीन सूचना या सहायता के लिए निम्न नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:

  • जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, चमोली: 01372-251437
  • टोल-फ्री हेल्पलाइन: 1077
  • मोबाइल नंबर: 9068187120, 7055753124
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पांच दिन से नहीं निकल रही है खतौनी