नैनीताल। 27 अगस्त को रात्रि 10:04 बजे जिला आपदा परिचालन केंद्र नैनीताल को सूचना मिली कि मल्लीताल के मोहनको चौक पर एक मकान में आग लग गई है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
सूचना मिलते ही जिला आपदा परिचालन केंद्र ने फायर टीम, जल संस्थान, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग आदि को तत्काल मौके पर रवाना किया। अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी नवाजिश खालिक, पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र, कोतवाल हेम चंद्र पंत आदि भी पहुंचे और आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया।
रात्रि में हुई घटना होने से बचाव कार्य में कई दिक्कतें आईं। आग पुराने लकड़ी के मकान में लगी थी, जिससे लपटें तेजी से फैलीं और रेस्क्यू ऑपरेशन कठिन हो गया। जिलाधिकारी श्रीमती वंदना के निर्देश पर घने बाजार क्षेत्र की स्थिति को देखते हुए हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, अल्मोड़ा, रानीखेत, सितारगंज, रुद्रपुर आदि से अग्निशमन वाहन और पानी के टैंकर बुलाए गए। साथ ही आर्मी और एयरफोर्स की अग्निशमन टीमें भी मौके पर पहुंचीं। सभी विभागीय अधिकारियों को दायित्व निभाने के निर्देश दिए गए।
नैनीताल: मल्लीताल के मोहनको चौक पर पुराने लकड़ी के मकान में भीषण आग, रेस्क्यू में कठिनाई; आर्मी-एयरफोर्स की मदद से काबू पाया
