हल्द्वानी: फतेहपुर चौसला में डेमोग्राफी चेंज को लेकर हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन, 15 दिन में कार्रवाई की मांग

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। फतेहपुर चौसला क्षेत्र में डेमोग्राफी में बदलाव को लेकर स्थानीय लोगों और हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश देखा गया। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए एक समुदाय विशेष के लोगों की बसावट को रोकने की मांग उठाई।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बाहरी व्यक्तियों द्वारा जमीन खरीदने से क्षेत्र की जनसांख्यिकीय संरचना में बदलाव हो रहा है। इसके साथ ही, उन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जे का भी आरोप लगाया।प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ उनकी नोकझोंक हुई। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से 15 दिनों के भीतर कार्रवाई करने की मांग की।

इस पर एसडीएम ने नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर जमीन को कब्जे से मुक्त कराने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  2025 जनगणना में शामिल होगी जातिगत गणना, कैबिनेट ने दी मंजूरी