विधायक चुफाल को बीड़ी भेंट कर कांग्रेस नेता हरीश पनेरू ने किया तंज: किसके पास नहीं हैं पैसे?

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कांग्रेस नेता हरीश पनेरू ने शुक्रवार को विधायक बिशन सिंह चुफाल के हल्द्वानी स्थित आवास पर पहुंचकर उनके “विधायकों के पास बीड़ी पीने के पैसे नहीं” वाले बयान को तंज भरे अंदाज में चुनौती दी। पनेरू ने चुफाल के लिए बीड़ी लेकर उनके घर का रुख किया, मगर विधायक न मिलने पर फोन पर उन्हें होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आपके लिए बीड़ी लाया हूं, कौन से विधायक हैं जिनके पास पैसे नहीं?” चुफाल ने बीड़ी लेने से इनकार कर दिया, लेकिन यह घटना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई।

हल्द्वानी में एक राजनीतिक घटना ने चर्चा बटोरी है, जहां कांग्रेस नेता और राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू ने विधायक बिशन सिंह चुफाल के हल्द्वानी स्थित आवास पर बीड़ी लेकर पहुंचे। यह कदम विधायक चुफाल के पूर्व में दिए गए एक बयान के जवाब में था, जिसमें उन्होंने कहा था कि विधायकों के पास बीड़ी पीने के लिए भी पैसे नहीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चमोली समेत कई जनपदों में 16 मार्च को भारी बर्फवारी का अलर्ट, जिला प्रशासन ने जारी किए निर्देश