देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने समय से पहले पद से हटाए गए नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी में जब किसी कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी जाती है, तो उसे खुद को साबित करने का पूरा अवसर मिलता है। धामी ने खुद को इसका उदाहरण बताते हुए कहा, “मैं इसका सबसे बड़ा उदाहरण खड़ा हूं।”
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी में कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्पण के आधार पर सम्मान और अवसर मिलते हैं। यह बयान पूर्व मुख्यमंत्रियों के संदर्भ में देखा जा रहा है, जिन्हें कार्यकाल पूरा होने से पहले हटाया गया था। धामी ने अपने नेतृत्व में बीजेपी की एकजुटता और कार्यकर्ताओं के योगदान पर जोर दिया।