हल्द्वानी। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) द्वारा आयोजित समारोह में पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
उत्तराखंड के शहरों की रैंकिंग:
देहरादून नगर निगम: 62वीं रैंक।
हल्द्वानी: 291वीं रैंक।
हरबर्टपुर नगर पालिका: 53वीं रैंक (पिछले साल 56वें स्थान पर थी), लेकिन खुले में शौच मुक्त और कूड़ा मुक्त शहरों की स्टार श्रेणी में शामिल नहीं हो सकी।
हरिद्वार: 363वीं रैंक।
अल्मोड़ा: 907वीं रैंक।
कोटद्वार: 232वीं रैंक।
पिथौरागढ़: 177वीं रैंक।
लालकुआं को राष्ट्रपति ने स्वच्छता प्रयासों के लिए सम्मानित।