इंस्टाग्राम-टेलीग्राम से विदेशों को बेचता था चाइल्ड पोर्न, पुलिस ने होटल में घुसकर पकड़ा

खबर शेयर करें

पोर्नोग्राफी कंटेंट से कमाए डॉलर, मौज-मस्ती में उड़ाए… श्रीगंगानगर के युवक की गिरफ्तारी

राजस्थान। श्रीगंगानगर राजस्थान पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के अंतरराष्ट्रीय रैकेट से जुड़े एक युवक को गिरफ्तार किया है। केसरीसिंहपुर निवासी सौरभ मेहरा (22) पर आरोप है कि वह इंस्टाग्राम और टेलीग्राम के माध्यम से अश्लील सामग्री विदेशी ग्राहकों को बेचकर लाखों रुपए कमा रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

कैसे हुआ खुलासा?
पुरानी आबादी थाना प्रभारी ज्योति नायक की टीम बुधवार रात होटलों की नियमित जांच के दौरान संदिग्ध हरकतों पर नजर गई। होटल में ठहरे सौरभ के मोबाइल में चल रहे ट्रांजैक्शन और उसके असमंजस भरे जवाबों ने पुलिस को शक में डाल दिया। तलाशी में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े लिंक और ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड मिले।

ऐसे चलाता था धंधा:

एसपी गौरव यादव के अनुसार, सौरभ ने टेलीग्राम पर “मेगा लिंक्स” और इंस्टाग्राम पर “पेज सेलर” नाम से अकाउंट बनाए थे। इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए वह अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों को चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट के लिंक भेजता था। पेमेंट पेपैल के माध्यम से डॉलर में लेता था, जिसे भारतीय रुपए में परिवर्तित कर मौज-मस्ती पर खर्च करता था।
जांच में पता चला कि सौरभ दो साल से इस अपराध में शामिल था। कमाई का बड़ा हिस्सा वह महंगे होटलों, यात्राओं और लड़कियों के साथ शौक पूरे करने में उड़ाता था। परिजनों को उसकी गतिविधियों का कोई अंदाजा नहीं था।

पुलिस ने सौरभ के मोबाइल और डिजिटल रिकॉर्ड्स जब्त कर लिए हैं। आईटी विशेषज्ञों की मदद से उसके नेटवर्क और ग्राहकों की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  गढ़वाल विश्वविद्यालय के दो छात्रों की अलकनंदा नदी में डूबने से मौत, देखें वीडियो