चारधाम यात्रा 2025: चार दिनों में 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण

खबर शेयर करें

केदारनाथ धाम सबसे आगे

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होने के महज चार दिनों में 6,07,368 तीर्थयात्रियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इस बार सबसे ज्यादा पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हुए हैं, जहां रविवार शाम 5 बजे तक 1,95,709 श्रद्धालुओं ने अपना नाम दर्ज कराया। वहीं, बद्रीनाथ धाम के लिए 1,82,377 लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।पिछले साल 2024 में लगभग 48 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम और हेमकुंड साहिब के दर्शन किए थे, लेकिन इस बार ऑनलाइन पंजीकरण की रफ्तार को देखते हुए यह संख्या पार होने की उम्मीद है। 20 मार्च से शुरू हुए पंजीकरण में अब तक वेब पोर्टल के जरिए 5,93,740 और मोबाइल ऐप से 13,628 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यमुनोत्री धाम के लिए 1,09,824 और गंगोत्री धाम के लिए 1,12,933 पंजीकरण हुए हैं, जबकि हेमकुंड साहिब के लिए 6,525 श्रद्धालु पंजीकृत हुए हैं। इसके अलावा, 6,866 निजी वाहनों और दो व्यावसायिक वाहनों का भी पंजीकरण हुआ है।चारधाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ होगा। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे, जबकि हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई से शुरू होगी। स्थानीय लोगों के लिए पंजीकरण जरूरी नहीं है, जिससे यात्रियों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। कठिन परिस्थितियों के बावजूद केदारनाथ धाम की लोकप्रियता हर साल बढ़ रही है, जबकि हेमकुंड साहिब के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अपेक्षाकृत कम रहती है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में नया ट्रेंड, अब नशा तस्कर के साथ हो रही है मुठभेड़