फाइनेंस कंपनी के आरएम के घर लाखों की चोरी: सीसीटीवी तोड़ा, डीवीआर भी ले गए चोर, पुलिस को तहरीर का इंतजार

Footprint News
खबर शेयर करें

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार में एक फाइनेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक के घर में लाखों रुपये की चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। चोरों ने घर के ताले तोड़कर कमरों और अलमारी में सेंधमारी की और लाखों रुपये के जेवरात व नकदी लूट ली। इसके अलावा, चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया और डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) भी उखाड़कर साथ ले गए। हालांकि, पुलिस को ट्रेस न कर पाने के डर से चोरों ने डीवीआर की चिप को घर में ही फेंक दिया।

पीड़ित परिवार के मुताबिक, वे दो दिन पहले अपनी बहन के घर बरेली गए थे। शनिवार को जब वे वापस लौटे तो देखा कि घर का मुख्य गेट और दरवाजे के ताले टूटे हुए थे। घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ था और लॉकर से तीन लाख रुपये नकदी और अलमारी से लगभग 15 लाख रुपये के सोने के जेवरात गायब थे। परिवार का मानना है कि चोरों को पहले से पता था कि घर खाली है और उन्होंने इसी का फायदा उठाया।

चोरी के बाद, चोरों ने सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर को भी नष्ट कर दिया ताकि पुलिस उनकी पहचान न कर सके। हालांकि, डीवीआर की चिप को वे घर में ही छोड़ गए, जिससे पुलिस को सुराग मिल सकता है।

पुलिस ने मौके का मुआयना किया है, लेकिन अभी तक पीड़ित परिवार ने आधिकारिक तहरीर (शिकायत) दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम चोरी मामला: गौला नदी के जंगल में गड्ढे से लाखों के जेवर बरामद, 3 आरोपियों को पकड़ा