1 मई से ATM से कैश निकालना हुआ महंगा! RBI ने बढ़ाया शुल्क: फ्री लिमिट के बाद ₹19, बैलेंस चेक करने पर ₹7 चार्ज”

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। 1 मई से ATM से पैसा निकालने पर अब आपको ज्यादा चार्ज देना होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इंटरचेंज फीस बढ़ाने का ऐलान किया है। जो ग्राहक ATM पर निर्भर हैं, उन्हें अपनी फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने पर एडिशनल चार्ज देना होगा। ATM से कैश निकालने पर अब ₹19 चार्ज देना होगा ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, 1 मई से ग्राहकों को फ्री लिमिट पूरी हो जाने के बाद ATM से हर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए एडिशनल 2 रुपए का भुगतान करना होगा। इस फीस हाइक की वजह से अब ATM से कैश निकालने के लिए हर ट्रांजैक्शन पर 19 रुपए चार्ज देना होगा, जो पहले 17 रुपए था।

बैलेंस चेक करने के लिए अब 7 रुपए चार्ज लगेगा

वहीं नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन-जैसे कि बैलेंस इंक्वायरी के लिए फीस को 1 रुपए बढ़ाया गया है। यानी अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए हर ट्रांजैक्शन पर अब 7 रुपए चार्ज लगेगा, जो पहले 6 रुपए था। RBI ने इससे पहले जून 2021 में इंटरचेंज फीस को रिवाइज किया था। RBI ने इससे पहले जून 2021 में इंटरचेंज फीस को रिवाइज किया था। ATM से कितने फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं? अलग-अलग बैंकों के ATM पर ग्राहकों को हर महीने लिमिटेड नंबर्स में फ्री ट्रांजैक्शन की अनुमति होती है। मेट्रो सिटीज में ग्राहकों को 5 ट्रांजैक्शन की अनुमति दी जाती है, जबकि नॉन-मेट्रो सिटीज में 3 ट्रांजैक्शन की परमिशन है। यदि फ्री ट्रांजैक्शन की संख्या पार हो जाती है, तो ग्राहकों को एडिशनल चार्जेस देना पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  पंजाब विधायक के बाजपुर फार्म हाउस पर इनकम टैक्स का छापा