मजदूरों पर पिस्टल तानने, मशीन को तोड़ने, मजदूरों को जान से मारने का आरोप, कंपनी के महाप्रबंधक ने कराया है मुकदमा
हल्द्वानी। हल्द्वानी में पेयजल, सीवरेज बिछाने का काम कर रही कंपनी के महाप्रबंधक ने हल्द्वानी के पार्षद, उसके भाई समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पार्षद मुकुल सहित इन लोगों पर मशीनों पर तोड़फोड़ करने, मजदूरों को जान से मारने का आरोप लगाया है।
महाप्रबंधक सचिन यादव की ओर से मुखानी थाने में दी गई तहरीर में कहा गया है कि उनकी कंपनी तिरुपति सीमेंट्स प्रोडक्ट्स, नई दिल्ली हल्द्वानी शहर में पेयजल एवं सीवरेज बिछाने का कार्य कर रही है। शुक्रवार रात 9 बजे मुकुल बल्यूटिया, पार्षद वार्ड 48, उसका भाई रमन बल्यूटिया, विनीत बल्यूटिया तथा त्रिलोक नगर निवासी गुरुरानी एवं उनके 8 से 10 लोगों कंपनी के कैम्प /स्टोर यार्ड में पहुंचे । यहां आकर उन्होंने मजदूरों एवं कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया। वहां पर खड़े हुए परियोजना में सम्मिलित मशीनरी और वाहनों को क्षतिग्रस्त किया।
अराजक तत्वों ने शराब के नशे में वहां पर उपस्थित मजदूर एवं कर्मचारी को पिस्तौल दिखा कर जान से मारने की धमकी भी दी । इस घटना से कई मजदूर घायल हुए है एवं जिसमे गंभीर रूप से घायल मजदूरों का इलाज सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में चल रहा है।
उधर एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।